झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर: मोरहाबादी में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा संभालेंगे 1200 जवान - Hockey match in Ranchi

Hockey Olympic Qualifier Match in Ranchi. हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर मैच को लेकर रांची पूरी तरह से तैयार है. 1200 जवान मोरहाबादी में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

Hockey Olympic Qualifier Match in Ranchi
Hockey Olympic Qualifier Match in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 9, 2024, 3:53 PM IST

रांची:झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी का रोमांच देखने को मिलेगा. भारतीय महिला हॉकी टीम सहित कुल आठ विदेशी टीमों के बीच ओलंपिक क्वालीफायर का मुकाबला होगा. रांची में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. 12 जनवरी से ही पूरे मोराबादी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा.

1200 जवान संभालेंगे मोर्चा:12 से लेकर 19 जनवरी तक रांची का मोरहाबादी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में होने वाले आठ देशों के बीच ओलंपिक क्वालीफायर की सुरक्षा की जिम्मेवारी 1200 अफसर और पुलिसकर्मी संभालेंगे.

सुरक्षा व्यस्था अभेद रहेगी:रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूर्व में जो आकलन किया गया था उसके हिसाब से 1200 पुलिस अफसर और कर्मी मैच के आयोजन के लिए तैनात रहेंगे. सबसे महत्वपूर्ण रांची पुलिस के लिए हॉकी स्टेडियम है जहां सभी मैच आयोजित किए जाने हैं. पूरे हॉकी स्टेडियम की सुरक्षा अभेद रहेगी. कोई भी दर्शक बिना जांच प्रक्रिया से गुजरे स्टेडियम के अंदर दाखिल नहीं हो पाएगा.

स्टेडियम के बाहर जो पार्किंग स्थल है वहां की सुरक्षा भी मुकम्मल की जा रही है. पार्किंग स्थल मोरहाबादी मैदान और हॉकी स्टेडियम के आसपास बनाया गया. इसके अलावा जो दर्शक मैदान के बाहर लगे टीवी स्क्रीन पर मैच देखेंगे उन पर भी नियंत्रण रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मैदान के बाहर तैनात रहेंगे. होटल से सभी खिलाड़ी अपने वाहनों में सवार होकर स्टेडियम के लिए निकलेंगे तो उस समय भी पायलट वाहन और हूटर वाहन के जरिये उन्हें स्टेडियम तक पहुंचाया जाएगा. चुकी यह टूर्नामेंट महिला हॉकी खिलाड़ियों का है ऐसे में बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है. होटल के बाहर और अंदर दोनों ही जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का घेरा तैयार किया गया है.

सुरक्षा घेरे से गुजरना होगा दर्शकों को:एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की तरह ही ओलंपिक क्वालीफायर मैचों में भी किसी भी तरह का टिकट शुल्क नहीं रखा गया है. बिल्कुल मुफ्त बिना कोई पैसे दिए दर्शक हॉकी के इस महासंग्राम का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें पुलिस के सुरक्षा घेरा से गुजरना होगा. क्योंकि मामला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का है ऐसे में पुलिस के द्वारा हर उस तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके जरिए दर्शकों की पूरी जांच की जा सके. स्टेडियम के अंदर पानी का बोतल ले जाना माना रहेगा, साथ ही वैसे सामान जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मानक के खेल में स्टेडियम के अंदर ले जाने की मनाही रहती है उन सभी पर प्रतिबंध रहेगा.

मोरहाबादी मैदान में पार्किंग:मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में पूरे मोरहाबादी मैदान को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया. मोरहाबादी मैदान में लगे स्क्रीन पर भी लोग मैच का लुत्फ उठा सकते हैं इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. हॉकी स्टेडियम के पास एक स्थान को वीआईपी पार्किंग के रूप में चिन्हित किया गया है सभी वीआईपी गाड़ियां लालपुर टीओपी होते हुए अंदर जाएंगी और वहीं पर पार्क की जाएंगी.

कौन कौन देश ले रहे भाग:13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर मैचों में भारतीय महिला हॉकी टीम के अलावा चेक, चिली, चेक रिपब्लिक, इटली, जर्मनी, न्यूजीलैंड और अमेरिका की टीम भाग ले रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details