रांची: पलामू, रामगढ़, चरही और हजारीबाग के 12 मजदूर ओडिशा के बड़बिल में मजदूरी करते थे. 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने से मजदूरों के खाने-पीने में दिक्कतें आने लगी, जिससे वो किसी तरह ट्रक में सवार होकर बुंडू पहुंचे.
सघन चेकिंग प्वाइंट
रांची: पलामू, रामगढ़, चरही और हजारीबाग के 12 मजदूर ओडिशा के बड़बिल में मजदूरी करते थे. 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने से मजदूरों के खाने-पीने में दिक्कतें आने लगी, जिससे वो किसी तरह ट्रक में सवार होकर बुंडू पहुंचे.
सघन चेकिंग प्वाइंट
सभी मजदूर ओडिशा के बड़बिल में ड्राइवरिंग सहित अलग-अलग कामों को करते थे. लॉकडाउन बढ़ने के बाद जब मजदूरों को खाने-पीने की दिक्कत होने लगी तो वे सभी किसी तरह अपने घर के लिए निकल दिए. बुंडू पुलिस ने लॉकडाउन बढ़ने के बाद से जगह-जगह सघन चेकिंग प्वाइंट बनाया है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा: कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने बुलाई बैठक
चेकिंग प्वाइंट पहुंचते ही सभी मजदूरों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मजदूरों ने बताया कि वो सभी ओडिशा से आए हैं, जिसके बाद सभी 12 मजदूरों को राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय बुंडू में बने क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया. डॉक्टर के आने के बाद सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.