रांची: कोरोना का कहर राजधानी रांची के स्कूलों में जारी है. बुंडू क्षेत्र के तमाड़ स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के 12 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी विद्यार्थियों को स्कूल में ही बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. बच्चों की देखरेख खुद स्कूल प्रबंधक और प्रशासन कर रहा है. एहतियात के तौर पर हॉस्टल खाली करवा लिया गया है. स्कूल में ही कैंप लगाकर अन्य बच्चों की टेस्टिंग कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है. पूरे स्कूल में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-बन्ना गुप्ता ने केंद्र से 10 लाख कोविड वैक्सीन की रखी मांग, कहा- अगर दूसरा डोज नहीं मिलता है तो वैक्सीनेशन हो जायेगा लैप्स
इन स्कूलों के बच्चे संक्रमित
मारवाड़ी स्कूल, जेवियर स्कूल, डीएवी स्कूल, बिशप वेस्टकाट, संत एंथॉनी, आवासीय विद्यालय समेत कई स्कूलों के बच्चे शिक्षक और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. सभी विद्यार्थियों को स्कूल में ही बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-राज्य में कोरोना का नहीं थम रहा प्रकोप, मंगलवार को मिले 1264 नए मरीज
इस साल 8वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन को लेकर कहीं ना कहीं लापरवाही बरतने की बात सामने आई है. स्कूल प्रबंधक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक धीरे-धीरे स्थिति भयावह हो रही है. हालांकि स्कूल प्रबंधन को चिंता इस बात की है कि बचे हुए बच्चे संक्रमित ना हों. आने वाली परीक्षाओं में कोई भी परेशानी इन बच्चों को ना उठानी पड़े.