झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 12 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को किया गया निलंबित, एक पर प्राथमिकी दर्ज - दुकानदार निलंबित

जन वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में अनियमितता बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में कार्डधारियों को कम राशन देने के आरोप में एक जन वितरण प्रणाली के खिलाफ शुक्रवार को तमाड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

12 public distribution system shopkeepers suspended in Ranchi
रांची में 12 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को किया गया निलंबित

By

Published : Apr 10, 2020, 9:52 PM IST

रांची: राजधानी में तमाड़ प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार भरत किशोर साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिन्हें जन वितरण प्रणाली के तहत ग्राम पंचायत पुण्डीदीरी दुकान आवंटित की गई थी. जांच में दुकानदार के खिलाफ शिकायत सही पाई गई.

इसके बाद तमाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. लगातार जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत प्रशासन को मिल रही है. कई जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा 1 महीने का राशन देकर 2 महीने के राशन दिए जाने के पेपर पर एंट्री कराई जा रही है. इसके बाद जिला प्रशासन ने 12 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निलंबित भी किया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details