झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: झारखंड में मिले 12 नये कोरोना संक्रमित, 12 मरीज ठीक होकर घर लौटे

झारखंड में कोरोना संक्रमण(Corona in jharkhand) के 12 नये केस मिले हैं. यह संक्रमित मरीज चार जिलों में मिले हैं. वहीं, 12 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं.

Jharkhand Corona Update
झारखंड में मिले 12 नये कोरोना संक्रमित

By

Published : Nov 27, 2021, 8:39 AM IST

रांचीः झारखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है. शुक्रवार यानी 26 नवंबर को राज्य के 24 जिलों में से 20 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला. चार जिलों में कोरोना के 12 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, 12 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं. राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 109 हैं.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के 7 नए संक्रमित मिले, 20 जिले में नहीं मिला कोई मरीज

28 हजार से अधिक जांच के लिए गया सैंपल
26 नवंबर को राज्य में 28 हजार 846 सैंपल जांच के लिए लिया गया. इसमें 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें रांची में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा धनबाद में 2, जमशेदपुर में 3 और बोकारो में 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

12 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

शुक्रवार को राज्य में 28 हजार 846 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया. अब तक राज्य में 1 करोड़ 68 लाख 80 हजार 577 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. इसमें 3 लाख 49 हजार 196 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 26 नवंबर को 12 संक्रमित मरीज ठीक हुए. कोरोना संक्रमण को परास्त करने वालों की संख्या 3 लाख 43 हजार 947 हो चुका हैं.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 11 ऐसे जिले हैं, जहां एक भी कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं. इसमें देवघर, हजारीबाग, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां शामिल हैं. वहीं, राज्य में अभी 109 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. इसमें बोकारो में 4, चतरा में 3, दुमका में 12, धनबाद में 2, जमशेदपुर में 36, गुमला में 4, लोहरदगा 5, जामताड़ा में 1, पलामू में 1, रामगढ में 1, रांची में 37, सिमडेगा में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 2 एक्टिव केस हैं.

झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7 डेज ग्रोथ रेट शून्य प्रतिशत है. वहीं, कोरोना का 7 डेज डबलिंग दिन बढ़कर 23529 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है.


कोरोना वैक्सीनेशन में झारखंड
26 नवंबर को राज्य में 1 लाख 22 हजार 462 लोगों को टीका दिया गया, जिसमें 44 हजार 507 लोगों को पहला डोज और 77 हजार 955 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. राज्य के 18 वर्ष से ऊपर के उम्र ग्रुप में 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से 1 करोड़ 63 लाख 54 हजार 382 यानी 67.8 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 74 लाख 89 हजार 832 यानी 31.05 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का दोनों डोज दिया जा चुका हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details