रांचीःशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना दिन-ब-दिन पैर पसारता जा रहा है. इसी क्रम मेंराजधानी के नामकुम चौक के समीप एक ही परिवार के 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील करने की कार्रवाई की.
एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव
इन दिनों राजधानी में कोरोना दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में एक ही परिवार से 12 लोगों का पॉजिटिव आना सभी के लिए दहशत की बात है. नामकुम सीओ ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करने का आदेश दिया. वहीं, संक्रमित परिवार के 6 लोगों को हॉस्पिटल में और 6 लोगों को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही मोहल्ले से जुड़े सभी रास्तों को सील कर दिया गया है, ताकि किसी का आना-जाना न हो. वहीं पुलिस लगने वाले बाजार पर भी खास ध्यान रख रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए सीओ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है.