झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में शुक्रवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संख्या हुई 215 - Number of corona patients in Jharkhand was 215

हजारीबाग और गढ़वा जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को हजारीबाग में 8 मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को भी हजारीबाग जिले में 6 संक्रमित मरीज पाए गए तो वही गढ़वा जिले में चार, पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में एक-एक मरीज पाए गए हैं.

12 more corona positive found in Jharkhand
झारखंड में 12 और मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 15, 2020, 11:39 PM IST

रांची: पूरे राज्य में शुक्रवार को 12 संक्रमित मरीज पाए गए. इसी के साथ पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 215 हो चुकी है. हजारीबाग में शुक्रवार को 6 मरीज पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो चुकी है. वहीं, गढ़वा में शुक्रवार को चार मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो चुकी है.

जमशेदपुर और धनबाद में एक-एक मरीज मिलने के बाद धनबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 और जमशेदपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हो चुका है. राहत की बात यह है कि राज्य के रेड जोन कहे जानेवाले रांची में शुक्रवार को एक भी मरीज नहीं पाया गया. इसके बाद राजधानी में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 102 पर ही रुकी है. राजधानी में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को भी राजधानी के रिम्स अस्पताल से 10 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

इसके बाद पूरे राज्य में ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या 97 पहुंच चुकी है. वहीं, 115 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में जारी है, जबकि कोरोना के संक्रमण के बाद 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. राज्य के 15 जिलों में से 13 जिले में अभी भी कोरोना के मरीज का इलाज जारी है. इसमें रांची, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा, गोड्डा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम और लातेहार शामिल हैं.

जबकि बोकारो और सिमडेगा जिला फिलहाल पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. बोकारों में 10 मरीज में से 9 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं तो वहीं एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके अलावा सिमडेगा में दो मरीज पाए गए थे और दोनों मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसीलिए यह दोनों जिला वर्तमान में कोरोना मुक्त हो चुके हैं. एहतियात के तौर पर राज्य सरकार द्वारा 23,812 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जबकि 1,22,152 लोगों को डॉक्टरों ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details