झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नकली 'झारखंड लॉटरी' टिकट बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार - रांची न्यूज

पश्चिम बंगाल पुलिस ने नकली लॉटरी टिकट (Fake Lottery Tickets) का कारोबर करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 'झारखंड लॉटरी' से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

12 Lottery Traders Arrested by West Bengal Police
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 6, 2023, 9:50 PM IST

कोलकाता: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल, जमुरिया और रानीगंज में 'झारखंड लॉटरी' के तहत नकली लॉटरी टिकट (Fake Lottery Tickets) बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया और इस सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया. (12 Lottery Traders Arrested)

ये भी पढ़ें-शोहराब के दो शूटरों ने रांची में सुषमा बड़ाईक को मारी थी गोली, एसटीएफ ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त सोनवणे कुलदीप सुरेश ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बर्दवान जिले के औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में छापेमारी की और नकली लॉटरी टिकट रैकेट चलाने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया.

सुरेश ने कहा कि हम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर इस रैकेट के असली मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उस रूट को भी ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे इतनी बड़ी मात्रा में नकली लॉटरी टिकट इन स्थानीय बाजारों में पहुंचे.

इस बीच, राज्य पुलिस सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ समय से इन इलाकों के पुलिस थानों में नकली लॉटरी टिकट खरीदकर लोगों को ठगे जाने की शिकायतें बढ़ी हैं.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि ये टिकट 10 रुपये प्रति टिकट के उच्च मूल्य पर बेचे गए थे, जबकि वास्तविक झारखंड लॉटरी टिकट की कीमत 6 रुपये प्रति टिकट थी. नकली टिकटों में उद्धृत पुरस्कार राशि वास्तविक झारखंड लॉटरी द्वारा दी जाने वाली राशि से बहुत अधिक थी. इस उच्च पुरस्कार राशि ने इलाके में बड़ी संख्या में लोगों को इन नकली टिकटों को प्रीमियम मूल्य पर खरीदने का लालच दिया.

अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आसनसोल, जमुरिया और रानीगंज के विभिन्न बाजारों में छापेमारी की और इस सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया. भारी मात्रा में नकली लॉटरी टिकट भी जब्त किए गए हैं. पुलिस को अंतर्राज्यीय रैकेट में शामिल होने का संदेह है, जिसमें पश्चिम बंगाल और पड़ोसी झारखंड दोनों के व्यक्ति शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details