रांची:भले ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हो लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माही के शहर के लोगों में क्रिकेट को लेकर जुनून बरकरार है. वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह तो दिखा, लेकिन इंडिया के फाइनल न खेलने की वजह से खेल प्रेमी मायूस भी दिखे.
राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 12 एलइडी स्क्रीन पर वर्ल्ड कप का फाइनल मैच दिखाया जा रहा है. जहां खेल प्रेमियों की भीड़ दिखी. लेकिन लोग फाइनल में टीम इंडिया के नहीं पहुंचने से काफी मायूस हैं.