झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

117 नई एंबुलेंस से स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी ताकत, जानें स्वास्थ्य के लिए बजट की खास बातें

वित्त मंत्री ने 2021-22 के बजट में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए 117 नई एंबुलेंस शुरू करने का ऐलान किया है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना के बाद समय पर इलाज न मिलने से हो रही मौत में कमी के लिए निर्मित और निर्माणाधीन 10 ट्रामा सेंटर को उपकरण और चिकत्सक समेत अन्य मानव संसाधन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.

jharkhand budget 2021-22
117 नई एंबुलेंस से स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी ताकत

By

Published : Mar 3, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 9:29 PM IST

रांचीःवित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रदेश में 117 नई एंबुलेंस का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है. इससे बड़े शहरों से दर-दराज के क्षेत्रों के मरीजों घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-उरांव की झोली से उद्योगों के लिए क्या निकला, जानें खास बातें

इस बजट में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को मजबूत करने का प्रस्ताव किया गया है. पहले ही प्रदेश में इस सेवा के तहत 337 एंबुलेंस संचालित थीं. 117 नई एंबुलेंस शुरू होने के साथ अब इसकी संख्या बढ़कर 454 हो जाएगी. इससे प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में सहूलियत होगी

बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र की खास बातें (बिंदुवार)

  • इस साल रांची में 500 बेड वाले सदर अस्पताल का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा.
  • प्रदेश में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नाम बदला जाएगा. अब झारखंड में इसे आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाएगा.
  • शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर , प्रमंडलीय जिला अस्पताल और साहिबगंज जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्थापना के साथ, यहां उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी.
  • झारखंड सरकार ने BPPi के साथ 250 जन औषधि केंद्र खोलने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. वर्तमान में राज्य में 64 जन औषधि केंद्र को लाइसेंस मिला है. इस साल राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे.
  • राज्य में इस साल राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्मित और निर्माणाधीन 10 ट्रामा सेंटर को मानव संसाधन और उपकरणों से लैस कर कार्यशील कर दिया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में 48 अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है. इनके आसपास के अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रामा सेंटर की व्यवस्था की जाएगी.
Last Updated : Mar 3, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details