झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल में कोरोना का कहर जारी, अब तक 115 कर्मचारी संक्रमित, 4 की मौत - Ranchi railway division

झारखंड में कोरोना भयावह हो चुका है. मौत के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाह हैं. रांची रेल मंडल में संक्रमितों का आंकड़ा 100 से पार हो गया है. 115 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Corona outbreak continues in Ranchi railway division
रांची रेल मंडल में भी कोरोना का कहर जारी

By

Published : Apr 16, 2021, 11:44 PM IST

रांची: रांची रेल मंडल में संक्रमितों का आंकड़ा 100 से पार हो गया है. 115 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं, एक लोको पायलट की मौत कोरोना के कारण हो गई हैं. अब तक रांची रेल मंडल के 4 कर्मचारियों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी बात


झारखंड में कोरोना भयावह
झारखंड में कोरोना भयावह हो चुका है. मौत के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाह हैं. संबंधित अधिकारी जिन्हें सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वह भी लापरवाही बरत रहे हैं. रांची रेल मंडल में लगातार मौतें हो रहीं हैं. लोहरदगा के स्टेशन मास्टर की मौत के बाद रांची रेल डिवीजन के एक लोको पायलट की मौत भी कोरोना के कारण हो गई है. सहयोगी लोको पायलट ने बताया कि वह लगभग एक हफ्ते से कोरोना से पीड़ित था. उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा था, जिससे उनकी मौत हो गई.

4 कर्मचारियों की मौत

अब तक रांची रेल मंडल में 115 से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 4 हो गया है. रांची रेल मंडल के चार कर्मचारियों की मौत कोरोना संक्रमित होने की वजह से हो गई है. कई लोग गंभीर हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details