रांची: झारखंड विधानसभा दूसरी बार छात्र संसद आयोजित करने जा रहा है (Second student parliament 2022). इसे लेकर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय से चयनित करीब 111 छात्र छात्राओं को बुधवार को स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने वेबीनार के जरिए संबोधित किया. इन चयनित छात्र-छात्राओं में 24 को अंतिम रूप से छात्र संसद के लिए चुना जाएगा.
छात्र संसद के लिए चयन प्रक्रिया जारी, वेबीनार के जरिए स्पीकर ने किया संबोधित - Jharkhand news
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने द्वितीय छात्र संसद 2022 (Second student parliament 2022) के लिए चयनित 11 छात्र छात्राओं से ऑनलाइन बात की. इस दौरान उन्होंने सभी का खूब हौसला बढ़ाया.
छात्र संसद को लेकर झारखंड विधानसभा में तैयारियां जोरों पर है. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने झारखंड विधानसभा के विधायी शोध संदर्भ एवं प्रशिक्षण कोषांग द्वारा आयोजित छात्र संसद के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित छात्र छात्राओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है हर क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. इस वेबीनार में पीआरएस लेजिसलेटिव के हेड चक्षु राय और विभिन्न विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे.
विश्वविद्यालय के माध्यम से कुल 111 छात्र एवं छात्राओं का चयन किया गया है. जिनका अगला परीक्षण 12 नवंबर को 4 जजों के पैनल के माध्यम से होगा. प्रत्येक पैनल में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े चार जज होंगे. 4 पैनलों के जजों के माध्यम से अंतिम 24 छात्र-छात्राओं का चयन 23 और 24 नवंबर को होने वाली द्वितीय छात्र संसद 2022 के लिए होगा. छात्र संसद इस वर्ष 23 और 24 नवंबर को आयोजित होगी जिसमें संघ राज्य संबंध और सड़क सुरक्षा के लिए युवा विषय पर चर्चा होगी. इस छात्र संसद में विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित 24 छात्र भाग लेंगे. सभी यूनिवर्सिटी से दो-दो विद्यार्थी का चयन किया जाना है.