झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 11 नए केस, एक्टिव केस की संख्या बढ़ी

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 11 नए मरीज (11 new corona cases in jharkhand) पाए गए हैं. जिससे राज्य में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रांची में है.

Jharkhand Corona Updates
रांची

By

Published : Oct 9, 2022, 2:34 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी है. लेकिन पिछले 24 घंटे में राज्य में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज (11 new corona cases in jharkhand) मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. अब राज्य में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 64 हो गयी है. वहीं बताया जा रहा है कि राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी है.


यह भी पढ़ें:Public Health Survey Campaign: झारखंड में 2 करोड़ 23 लाख लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग

राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,837 सैंपल की जांच में 4,826 सैंपल में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया. जबकि 11 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य के बोकारो, देवघर, कोडरमा, लातेहार, रांची, सिमडेगा में 01-01, धनबाद में 02 और जमशेदपुर में 03 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में अभी कोरोना का 7 डेज ग्रोथ 49,918 का है. जबकि रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.20 फीसदी है.

टीकाकरण की रफ्तार बेहद कम:झारखंड में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी कम है. अभी तक 12 से 14 वर्ष उम्र समूह वाले लोगों में 65 प्रतिश ने पहला और 36 फीसदी ने दूसरा डोज लिया है. 15 से 17 वर्ष उम्र समूह के किशोरों में भी 64 फीसदी ने पहला और 42 प्रतिशत ने दूसरा डोज लिया है. तो वहीं 18+ उम्र समूह वालों में 76 फीसदी ने ही दूसरा डोज लिया है यानि एक बड़ी आबादी ऐसी हैं जो कोरोना के सुरक्षा चक्र से बाहर है.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस अभी राँची में:राज्य में कोरोना के कम एक्टिव संख्या के बावजूद सबसे अधिक संक्रमित अभी भी रांची में हैं, यहां 20 एक्टिव केस है. वहीं जमशेदपुर में 12, बोकारो में 05, धनबाद में 07, देवघर में 03, रामगढ़ में 04 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिनमें एकाध को छोड़ बाकी मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य उपचार कर रहे हैं.


राज्य में अभी तक 2.27 करोड़ से ज्यादा टेस्ट:स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक 02 करोड़ 27 लाख 83 हजार 890 सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसमें 02 करोड़ 27 लाख 79 हजार 961 सैंपल की जांच हुई है. इसमें से 02 करोड़ 23 लाख 37 हजार 548 सैंपल में संक्रमण नहीं मिला है जबकि 04 लाख 42 हजार 413 सैंपल पॉजिटिव मिला है. अभी तक राज्य में 04 लाख 37 हजार 19 लोगों ने कोरोना को मात दी है तो वहीं 5330 लोगों की कोरोना की वजह से राज्य में मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details