रांची: विश्व आदिवासी दिवस पूरे देश भर में 9 अगस्त को मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 को देखते हुए झारखंड में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बड़ा आयोजन नहीं किया गया. आदिवासी समुदाय के लोगों ने इस बार वृक्षारोपण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाने का काम किया है. इस दौरान आदिवसी समुदाय के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.
101 पौधे लगाने का लक्ष्य
विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समुदाय के लिए अपने हक व अधिकार को लेकर मनाया जाने वाला या दिन है. मधु कम तालाब आदिवासी समुदाय से जुड़े गुड्डू तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग आदि काल से ही प्रकृति के पूजा के और ऐसे में मनुष्य का जीवन का आधार है, पर्यावरण से है. इसी उद्देश्य से आज 101 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.