रांची: जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसको देखते हुए राची की मेयर डॉ.आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करने का निर्देश दिया है. पलामू उपायुक्त के माध्यम से सम्पन्न किए गए टेंडर के रेट को आधार मानते हुए मेदिनीनगर नगर निगम ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करने का निर्णय लिया है. मेयर डॉ.आशा लकड़ा ने बताया कि पलामू उपायुक्त के माध्यम से सम्पन्न किए गए टेंडर के तहत प्रति ऑक्सीजन सिलेंडर 8,800 रुपये का दर निर्धारित किया गया है, लिहाजा पलामू उपायुक्त के माध्यम से निर्धारित दर को आधार मानते हुए चयनित एजेंसी से 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़े-जामताड़ाः लॉकडाउन में नहीं मिल रहा मजदूरों को रोजगार, परिवार चलाना हो गया मुश्किल
स्थाई समिति की बैठक में सिलेंडर लेने का हुआ था फैसला
मेयर ने यह भी कहा कि स्थाई समिति की बैठक में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए नागरिक सुविधा मद से एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया था. वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीज ऑक्सीजन के अभाव में प्रतिदिन दम तोड़ रहे हैं. सदर अस्पताल और रिम्स में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए स्थाई समिति की बैठक में आम लोगों की जीवन रक्षा के लिए 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया है.
मेयर ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
मेयर ने बताया कि आपदा की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से पूर्व में ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी से संबंधित चयनित एजेंसी और निर्धारित दर से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई थी. साथ ही नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से स्वास्थ्य विभाग पहले ही ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रक्रिया को आधार मानते हुए रांची नगर निगम को 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करने के लिए स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई थी, लेकिन राज्य सरकार के आलाधिकारियों ने इस संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.