रांचीः रांची रेलवे स्टेशन परिसर में सौ फिट का नेशनल फ्लैग लगाया गया है. इस फ्लैग के उद्घाटन के मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और रांची के सांसद संजय सेठ मौजूद रहे. रांची रेल मंडल की यह योजना काफी पुरानी है जिसे अब जाकर धरातल पर उतारा जा सका है.
यह भी पढ़ें- पलामूः नक्सली वारदात नहीं, आपसी रंजिश में चैनपुर बीड़ी पत्ता गोदाम में हुई थी आगजनी
दो अन्य रेलवे स्टेशनों पर लगाया जाएगा झंडा
राजधानी के खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाद रांची रेलवे स्टेशन पर भी 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगा दिया गया है. इसके उद्घाटन के मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, मंत्री सीपी सिंह के अलावा रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ, एडीआरएम अजीत सिंह, सीपीआरओ नीरज कुमार समेत रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद थे. रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी दो और रेलवे स्टेशनों पर इस तरीके का नेशनल फ्लैग लगाया जाना है. जिसमें एक रामगढ़ जोन में और दूसरा लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जाएगा. इसे लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.