रांची: कहते हैं मन में जुनून और जज्बा हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं. जिसकी मिसाल रांची के 10 साल के अमन ने दी है. रांची के धुर्वा का रहने वाला अमन पिछले कुछ महीनों से चर्चा में बना हुआ है क्योंकि उसने महज 10 साल की उम्र में अपने घरवालों और पिता की जिम्मेदारी उठा ली है. अमन की उम्र भले ही 10 साल हो लेकिन उसकी सोच एक युवा से कम नहीं है. इतनी कम उम्र में उसने अपने पिता की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने का काम किया है.
दरअसल, अमन डांस का शौकीन है और वह डांस में आगे बढ़ना चाहता है. अपने डांस के हुनर के बल पर उसने डांस इंडिया डांस प्रतियोगिता में एक लाख रुपए जीता और उस पैसे से तुरंत ही अपने पिता को दुकान गिफ्ट किया, जिसमें उसके पिता पार्लर चला रहे हैं.
अमन बताता है कि डांस करना उसका शौक है और वह डांस की दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहता है ताकि अपने पिता और परिवार को बेहतर जीवन दे सके. अमन ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके घर में माता-पिता, बहन, दादा-दादी के साथ-साथ कई अन्य लोग भी हैं. सभी गरीबी का दंश झेलने को मजबूर हैं, लेकिन जब से उसने डांस के दुनिया में अपना कदम रखा है उसके घर से गरीबी दूर होती जा रही है. अमन ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने पिता को एक दुकान गिफ्ट किया है. इससे पहले उसके पिता पुराने दुकान में सैलून चलाते थे. इसी को देखते हुए अमन ने अपने जीते हुए पैसे से पिता को एक नया दुकान गिफ्ट किया जो अब सैलून से पार्लर में तब्दील हो गया है.