रांची: मानव तस्करी के खिलाफ झारखंड सरकार के अभियान का असर दिखने लगा है. महानगरों में अभियान चलाकर झारखंड के बच्चों को मुक्त कराया जा रहा है. इस कड़ी में खूंटी जिले की सात और गिरिडीह जिले की दो बच्चियों को दिल्ली में मुक्त कराया गया है. इसके अलावा एक बालक को भी मुक्त कराया गया है.
महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक ए डोडे का स्पष्ट निर्देश है कि जिस भी जिले के बच्चों को दिल्ली में रेस्क्यू किया जाता है, उस जिले के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल संरक्षण पदाधिकारी पर बच्चों को पुनर्वासित की जिम्मेदारी होगी. इसी कड़ी में गिरीडीह की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्बम और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अहमद अली की पहल पर दिल्ली से गिरिडीह की दो बच्चियों और खूंटी की 7 बच्चियों को स्कॉट किया गया. सभी बच्चियों को रांची लाया जा रहा है. इन बच्चियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि यह दोबारा मानव तस्करी की शिकार न बनने पाएं.