रांची:कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी रांची जिला में जारी है. जिला के सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन के लिए करीब दस-दस वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. उपायुक्त छवि रंजन ने वैक्सीनेशन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह दिशा निर्देश दिए है. इसको लेकर मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में बैठक की गई.
सभागार में किया गया बैठक का आयोजन
इस बैठक में रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. उपायुक्त की तरफ से वैक्सीनेशन सेंटर के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन सेंटर चयनित करने का निर्देश दिया गया था. उपायुक्त ने सभी वैक्सीनेशन सेंटर में मापदंड के अनुसार व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
एक सेंटर में होगी 5 लोगों की टीम
इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को बताया गया कि एक वैक्सीनशन सेंटर में 5 लोगों की टीम होगी. इनमें चार वैक्सीनेशन ऑफिसर और एक वैक्सीनेटर होंगे. सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों का वेरिफिकेशन करने के बाद कोविड एप्लीकेशन पर उनके रिकॉर्ड की इंट्री की जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों की पहचान फोटोयुक्त पहचान पत्र से की जाएगी. टीम फॉरमेशन को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है.