रांची: शहर में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. करोना से नामकुम के लोवाड़ीह में 60 वर्षीय रमेश साहू की मृत्यु हो गई. पिछले कई दिनों से रमेश साहू कोरोना से संक्रमित होकर रांची के रिम्स में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, जिन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 531 मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,786 हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 699 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं. राज्य में कुल 9,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि सोमवार को 11 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 189 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वंही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 8,849 पर पहुंच गई है.