झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: रिटायर्ड जीएम के घर से 1.60 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

लॉकडाउन में भी लगातार चोरी की घटना सामने आ रही हैं. रांची में एमसीएल के रिटायर्ड जीएम के घर से 1.60 लाख रुपए की चोरी हो गई, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Retired GM home stolen
रिटायर्ड जीएम के घर चोरी

By

Published : May 3, 2020, 8:13 AM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान भी चोर सक्रिय हैं. बता दें कि बरियातू इलाके के ऐदलहातू में रहने वाले महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के रिटायर्ड जीएम के घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने जीएम के घर से 1.60 लाख की चोरी कर ली.

जानकारी के अनुसार रिटायर्ड जीएम चंद्रदेव पासवान के घर में ताला बंद है. फिलहाल वे लॉकडाउन की वजह से धनबाद में अपने एक रिश्तेदार के घर में फंसे हुए हैं. उनके एक रिश्तेदार विष्णु दयाल इन दिनों उनके की देखरेख करते हैं. विष्णु दयाल रिटायर्ड जीएम के घर से थोड़ी दूरी पर सिंदवार टोली में ही रहते हैं.

शुक्रवार को जब विष्णु दयाल घर पर पहुंचे, तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद अंदर प्रवेश किए तो देखा कि घर के भीतर के दरवाजे भी टूटे पड़े हैं. घर की अलमारी सहित बक्सों का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. इससे उन्हें चोरी का आभास हो गया था. दयाल ने घर के कमरे में जाकर देखा तो पता चला कि अलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद और 1.60 लाख रुपये के जेवरात गायब हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित रिटायर्ड लोकपाल सदस्य अजय त्रिपाठी का निधन

इसके बाद रिटायर्ड जीएम ने पुलिस को कॉल कर इस बात की सूचना दी. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. हालांकि चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

इधर, चंद्रदेव पासवान के रांची न पहुंचने की वजह से फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details