रांची:राजधानी रांची के एक बिल्डर से फ्लैट और दुकान दिलाने के नाम पर 1.56 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बिल्डर नीरज सहाय ने रांची के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.
फ्लैट और दुकान के नाम पर बिल्डर से 1.56 करोड़ की ठगी, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी - Jharkhand news
रांची में एक बिल्डर से फ्लैट और दुकान के नाम पर 1.56 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:Crime News Ranchi: साइबर ठगों के लिए कूरियर ब्वॉय का काम करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, रांची में ऑटो चालक बनकर छिपे थे
क्या है पूरा मामला:रांची के हिनू के रहने वाले बिल्डर नीरज सहाय से फ्लैट और दुकान के नाम पर 1.56 करोड़ की ठगी कर ली गई है. इस संबंध में नीरज सहाय ने रांची के ही गौशाला चौक निवासी हेमंत कुमार पोद्दार और हिमांशू पोद्दार के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिल्डर की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उर्मिला आरसीपी कंस्ट्रक्शन के निदेशक दीपक कुमार भरतवार ने 2016 में जालान रोड स्थित एक भूखंड में अधूरे निर्माण को पूरा करने का प्रस्ताव दिया था. दोनों के बीच इस बात पर सहमति हुई. जिसके बाद निर्माण कार्य के दौरान जमीन मालिक हेमंत कुमार पोद्दार अपने पुत्र हिमांशु स्थल में पहुंचे.
इसी दौरान दोनों ने उन्हे बताया कि जमीन पर निर्माण कार्य के लिए सभी मालिकों ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है. इस क्रम में 2018 में दोनों ने उन्हें कुछ फ्लैट और दुकान उनके नाम से करने की बात कही. दो करोड़ 70 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. उन्होंने दोनो को मार्च 2023 तक चेक और नगद के रूप में 1.56 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया. इसी बीच उन्हें पता चला कि इस जमीन के 16 मालिक है और जमीन को डेवलप करने के लिए किसी ने सहमति नहीं दी है. इसके बाद जब वह दोनों से भुगतान की गई राशि को वापस लौटाने का दबाव दिया तो उन्होंने इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे, जिसके बाद वे थाने पहुचे और मामला दर्ज करवाया.
16 मालिक होने की बात छिपाई:बिल्डर के अनुसार उन्होंने कई बार यह कोशिश की कि जो पैसे उन्होंने दिए हैं वह वापस उन्हें मिल जाए. उन्होंने हेमंत पोद्दार को कई बार समझाया भी यहां तक कि कई लोगों से बातचीत भी करवाई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. हेमंत पोद्दार की जमीन के 16 मालिक हैं यह बात छिपाकर कई लोगों से उसकी डील करने की कोशिश पूर्व में भी कर चुके थे. वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. बिल्डर के द्वारा वो तमाम सबूत पुलिस को सौंपे गए हैं जिस जो यह साबित करते हैं कि उन्होंने हेमंत पोद्दार को पैसे दिए हैं.