रामगढ़ः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बहुत सारे जरूरतमंद जैसे कि प्रतिदिन कमाने खाने वाले मजदूर, भिक्षुकों के समक्ष भुखमरी की समस्या को देखते हुए शहर से लेकर गांव तक दो दर्जन से अधिक संगठन जुटे हुए हैं.
भूखे और जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट बांट रहे
रामगढ शहर के कोरोना वॉरियर लोहार टोला की युवा मंडली 25 अप्रैल से लॉकडाउन के बीच भूखे और जरुरतमंद दैनिक मजदूर और गरीबों तक निरंतर खाने का सामान पहुंचाकर मानवता का मिसाल पेश कर रहे हैं. इस कार्य में सभी भेदभाव को भुलाकर हर तबके के लोग आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के पहले दिन से ही शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर जरुरतमंद, असहाय और गरीब परिवार के बीच फूड पैकेट, चाय, बिस्कुट सहित खाने की सामाग्री बांटने का बीड़ा उठाया है. शहर के लोहार टोला के युवाओं की टोली घूम-घूम कर भूखे और जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट बांट रहे हैं. युवाओ की टीम घूम घूमकर जरूरतमंदों को खाना खिला रही है और उनकी यथासंभव मदद कर रही है. युवाओं ने संकल्प लिया है कि वह लगातार जरूरत मंदों को भोजन की व्यवस्था कराएंगे. गौरतलब है कि कई युवाओं व संगठनों ने लोगों की मदद का जिम्मा उठा रखा है जो सुबह और शाम भोजन उपलब्ध करा रहे है.
तमाम लोगों का भी समर्थन
ईटीवी भारत से बात करते हुए युवा टोली के सदस्य संदीप शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद मजदूर और गरीब तबके के लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. कई ऐसे भी जिन्हें सही से भोजन भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे लोगों को लॉकडाउन तक भोजन उपलब्ध कराने का युवाओं ने संकल्प लिया है. उनलोगों के मन में भी गरीबों के लिए कुछ करने का विचार था लेकिन, इसका माध्यम नहीं मिल रहा था. संस्था के युवाओं ने यह माध्यम मुहैया कराया. इस पहल की जरूरतमंदों ने खूब सराहना की है. साथ ही साथ सामाजिक लोग भी इन युवाओं के साथ खड़े हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश यादव ने कहा कि युवाओं का प्रयास काफी सराहनीय है और यदि किसी भी तरह की कोई कठिनाई होगी तो सभी इन युवाओं के साथ हैं. युवा लड़के खुद ही भोजन तैयार करते है और फिर घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों के बीच बने हुए सामग्री का वितरित करते हैं. इस कार्य का उद्देश्य लॉकडाउन से जूझ रहे लोगों की मदद का प्रयास करना है. इस काम की सराहना स्थानीय सामाजिक लोगों के साथ-साथ पुलिस भी कर रही है. इन युवाओं का जोश देख ऐसा लगता है कि रामगढ़ शहर में कोई भूखा ना रहेगा.