रामगढ़: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सिधवार कला में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने पुत्र की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष से आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. हत्या या आत्महत्या की पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
Ramgarh News: रामगढ़ में संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - Murder In Ramgarh
रामगढ़ में संदेहास्पद स्तिथि में युवक की मौत के जमकर बवाल हुआ. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. क्यों की गई युवक की हत्या जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
लड़की ने पुलिस को दिए बयान में आत्महत्या की कही है बातः दरअसल, मामला प्रेम प्रसंग का है. ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार सिधवार खुर्द गांव निवासी इंद्रदेव गंझू और एक लड़की बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों छिप-छिप कर जंगल में मिलते थे. बताया जाता है कि दोनों को जंगल में मिलने की खबर पर जंगल पहुंच लड़की के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक की मौत हो गई. जबकि, प्रेमिका ने पुलिस के समक्ष बयान में युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात कही है.
मृतक इंद्रवेव के पिता ने पुत्र की हत्या का लगाया आरोपः वहीं मृतक के पिता विगल गंझू का आरोप है कि उसका पुत्र इंद्रदेव घर से बाहर गया था. इसी दौरान उसकी प्रेमिका सिधवार खुर्द उनके घर पहुंचीं और बोली की पंचगढ़वा जंगल में उसके परिजन इंद्रदेव की पिटाई कर रहे हैं, बचा लीजिए. जिसके बाद इंद्रदेव के परिजन पंचगढ़वा जंगल पहुंचे. जहां उन्होंने इंद्रदेव को अचेतावस्था में पाया. परिजन उसे उठा कर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इंद्रदेव का शव लेकर परिजन घर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कीः जानकारी मिलने के बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची और पूछताछ की. इस दौरान ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. विरोध में इंद्रदेव के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया. काफी गहमागहमी के बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन माने और पुलिस को शव उठाने दिया.
पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का अब तक साफ नहीं हो सका है. युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामला उसी से जुड़ा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो सकेगा. इसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
हत्या की आशंका को लेकर परिजनों ने थाने में दिया आवेदनःबरकाकाना ओपी में इंद्रदेव गंझू के पिता ने दिए आवेदन में हत्या की आशंका जतायी है. आवेदन में लिखा है कि 'मैं अपने घर में था. उसी दौरान सिधवार कला की रहने वाली लड़की ने उनके घर पहुंच कर कहा कि जल्दी चलिए नहीं तो मेरे घर वाले इंद्रदेव गंझू की पिटाई कर फांसी लगाने की बात कह रहे हैं. यह कह कर लड़की वहां से भाग गई. इस पर हम लोग दौड़ कर लड़की के बताए हुए पंच गढ़वा जंगल पहुंचे तो देखा कि मेरा बेटा इंद्रदेव जमीन पर पड़ा था. मुझे आशंका है कि नितू कुमारी के पिता कारु महतो, भाई सुमन कुमार, मां और अन्य लोग वहां मौजूद लोगों ने ही मेरे पुत्र को साजिश के तहत बुलाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी.' बिगोल गंझू ने ओपी प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है.