रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला चारु पथ पर कोजिया घाटी में नया ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से चालक दब गया. उसी दौरान वाहन में भयावह आग लग गई और चालक भी उसकी चपेट में आ गया. इस घटना में चालक की मौत हो गई.
मामला रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोजिया घाटी की है जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, रामगढ़ का रहने वाला युवक रांची से नया ट्रैक्टर खरीद कर रामगढ़ होते हुए बोकारो जा रहा था. इसी दौरान रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला चारु पथ कोजिया घाटी में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया.