झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: युवक ने की आत्महत्या, मृतक कोरोना पॉजिटिव मिला - रामगढ़ में मृत युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव

रामगढ़ जिले के धोबी टोला में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसकी कोरोना जांच भी कराई गई. मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

youth-committed-suicide-in-ramgarh
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 15, 2020, 1:11 PM IST

रामगढ़: चितरपुर थाना क्षेत्र के धोबी टोला में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सुबह जब देर तक युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तब परिजन दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे. इसके बाद मामले का पता चला. यहां देखा कि युवक ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों ने रजरप्पा थाना पुलिस को दी.

पुलिस कारणों का लगा रही पता
जानकारी के अनुसार धोबी टोला का रहने वाला युवक करण रजक रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया था. सुबह देर तक नहीं उठा तब परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. यहां उसका शव मिला. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यहां युवक के शव से लिए गए नमूने की कोरोना जांच कराई गई जो पॉजिटिव पाया गया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: आर्थिक तंगी से परेशान कनवाई चालक ने की आत्महत्या


कोरोना प्रोटोकॉल से होगा अंतिम संस्कार
घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यही नहीं पोस्टमार्टम के दौरान कोरोना वायरस जांच भी की गई, जिसमें मृत युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं युवक का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा. पुलिस इस आत्महत्या मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details