रामगढ़: जिला के कुजू थाना क्षेत्र के एनएच-33 रांची पटना फोर लेन हाइवे के किनारे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी है. घटना की जानकारी जैसे मिली वैसे लोगों का हुजूम वहां जमा हो गया. घटना की जानकारी के बाद कुजू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ पोस्टमार्टम हाउस ले गई. पूरे मामले की तहकीकात में जुटे हैं.
रामगढ़: युवक की गोली मारकर हत्या, नहीं हुई युवक की शिनाख्त - रामगढ़ में हत्या न्यूज
रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र के फोर लेन हाईवे के किनारे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
कुजू थाना क्षेत्र के पैकी में युवक को गोली मारी गई है और गोली शरीर के आर-पार हो गई है. यही नहीं गोली लगने से युवक के मोबाइल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटनास्थल से पोस्टमार्टम हाउस को डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. जब शव को ले जाया गया तब वहां स्पष्ट हुआ कि युवक को गोली मारी गई है और गोली शरीर के आर-पार हो गई है. घटनास्थल पर युवा के सौरव के पास एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल भी पुलिस को मिला है. हालांकि युवक का दोनों मोबाइल गोली लगने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस दोनों मोबाइल से सिम निकाल कर युवक की पहचान करने में जुटी है. अब तक युवक के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खुद पूरे मामले की तहकीकात में जुटे हैं.
ये भी पढ़े-राजधानी के भ्रमण पर केंद्रीय सचिव दुर्गा शरण मिश्र, अटल स्मृति वेंडर मार्केट का किया निरीक्षण
पूरे मामले में केवल जांच की बात कही जा रही है. इस पूरे प्रकरण में कैमरे के सामने अभी कोई भी कुछ भी नहीं बोल रहा है. पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच चल रही है. युवक की शिनाख्त के लिए उसके मोबाइल से सिम को निकाला गया है और जांच की जा रही है ताकि युवक की शिनाख्त हो सके.