रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चितरपुर बस्ती के कटहल मोहल्ला में देर रात गोली चलने की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. इस गोलीबारी की वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
गोली मारकर हत्या
मृतक पास के ही गांव मायल निवासी इम्तियाज अंसारी नाम का युवक बताया जा रहा है. इम्तियाज को तीन गोली मारी गई है. घटना के बाद उसे स्थनीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें-लैब टेक्नीशियन के कैडर को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब
पुलिस कर रही जांच
इम्तियाज को गोली मारने वाले आरोपी की भी पुलिस ने पहचान कर ली है. मुजफ्फर नाम के युवक ने गोली मारकर इम्तियाज की हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इम्तियाज अंसारी और मुजफ्फर का पैसों के लेनदेन का कुछ मामला चल रहा था. जिसको लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.