रामगढ़:लोग अपनी शादी को खास बनाने के लिए एक से एक उपाय करते हैं, मगर कोरोना काल में शादियों का रंग ही बदल गया है. जिले के दुलमी प्रखंड के युवाओं ने कोरोना महामारी को देखते हुए एक अनोखी पहल की है. लोगों को जागरूक करने के लिए एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को उपहार में मास्क और सेनेटाइजर भेंट किया. ऐसा गिफ्ट पाकर नव दंपति को भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें-दुबई : भारतीय दंपती की अनूठी शादी, मेहमान कार से नहीं उतरे
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. कोरोना ने लोगों की जिंदगियों में कई अहम बदलाव लाए हैं. खुशी के पल में मिलने वाले गिफ्ट और शादी-ब्याह में स्वागत के तरीकों में भी बदलाव हो गया है. यहां एक शादी समारोह में बुके या लिफाफे की जगह नव दंपती को मास्क और सेनेटाइजर भेंट कर समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है, जिसकी चर्चा क्षेत्र में हो भी रही है.
लोगों का कहना है कि ऐसे माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर से बढ़कर कोई दूसरा तोहफा हो भी नहीं सकता. नए जीवन की शुरुआत भी सकारात्मक पहल के साथ होनी चाहिए. रामगढ़ के युवाओं की कोरोना के प्रति जागरूक करना शायद समाज को जगाएं और लोग मास्क और सेनेटाइजर के साथ-साथ गाइडलाइन का अनुपालन करने के प्रति सजग रहें.