झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत, पुलिस कर रही छानबीन - रामगढ़ में युवक की मौत

रामगढ़ जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Youth dies due to electric shock in Ramgarh
रामगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Jul 13, 2020, 5:57 PM IST

रामगढ़: जिले में भुरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित न्यू मदनाताड़ कॉलोनी में घर में पानी का मोटर लगाने के दौरान एक युवक को करंट लग गया. इसके बाद आनन-फानन में घरवाले उसे सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान भुरकुंडा के न्यू मदनाताड़ निवासी राज नायक के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह अपने घर में पानी खींचने के लिए प्रेशर मोटर लगा रहा था.

ये भी पढ़ें: Etv Bharat Impact: सील बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे DC, सख्त कदम उठाने की दी हिदायत

इसी दौरान मोटर में करंट आ गया. युवक के करंट की चपेट में आने के बाद आसपास के लोग राज नायक को भुरकुंडा केसीसीएल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर भुरकुंडा पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details