झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरकाकाना हत्याकांड पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञान, दिए गिरफ्तारी के निर्देश

रामगढ़ के बरकाकाना हत्याकांड को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग के सदस्य ने इस मामले में तमाम आला अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द से जल्द आश्रितों को मुआवजा और आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.

तीन लोगों की दर्दनाक हत्या मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Sep 4, 2019, 11:32 AM IST

रामगढ़:जिले के बरकाकाना स्थित रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ जवान पवन कुमार के द्वारा एक रेलकर्मी परिवार के 3 लोगों की हत्या को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने गंभीरता से लिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने पूरे मामले की जानकारी ली और वहां के पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर

अधिकारियों को निर्देश

आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आयोग ने धनबाद डीआरएम, रेल एसपी, रामगढ़ एसपी और आईजी सहित पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को भी कहा है.

ये भी पढ़ें-चिदंबरम के बाद हरीश रावत पर शिकंजा, FIR दर्ज कराने की तैयारी में CBI

मुआवजे की राशि

आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने बताया कि मृतक अशोक राम के आश्रितों को जिला प्रशासन और रेलवे की तरफ से मुआवजे की राशि दी जा रही है, साथ ही आश्रितों को नौकरी देने की बात कही गई है.

मामूली विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग

बता दें कि 17 अगस्त की देर रात रामगढ़ के बरकाकाना में आरपीएफ के जवान पवन कुमार ने रेलवे के ही अन्य कर्मचारी अशोक राम के घर पर दूध नहीं देने के मामूली विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में रेलवे कर्मचारी अशोक राम, उसकी पत्नी लीलावती देवी और एक गर्ववती बेटी मीना कुमारी की मौत हो गई थी. इस घटना में उसके एक बेटा और एक बेटी गंभीर अवस्था में है, जिनका इलाज राजधानी के मेदांता अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details