रामगढ़: जिला के सांडी मंदिर में बाबा अनाथ गिरि हरिद्वार से पैदल छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंचे. वो नौ दिनों तक मां दुर्गा की अराधना करते हुए अपने सीने पर कलश रख मां भगवती का आह्वान कर रहे हैं. साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को जल्द से जल्द निजात मिले, इसकी कामना कर रहे हैं.
आस्था से अचंभित हैं लोग
सार्वजनिक हनुमान मंदिर में अनाथ गिरि बाबा नवरात्र में मां दुर्गा के लिए स्थापित कलश को छाती पर 24 घंटे 9 दिनों तक लेटे हुए पूजा पूर्ण किया जाएगा. इसी कड़ी में NH-33 सड़क के किनारे एक मंदिर में एक साधक अनाथ गिरि ने नवरात्र के पहले दिन से अपने सीना पर कलश स्थापित कर माता का आह्वान कर रहे हैँ, जिसे देखने आसपास के अलावा दूर-दूर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, बाबा की मां दुर्गे की प्रति आस्था देख लोग अचंभित हो रहे हैं. अनाथ गिरि बाबा 9 दिनों तक छाती में कलश स्थापना कर, मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं:सीएम सोरेन ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-पैसे काटने के तरीके से हूं आहत, राज्य के हक से कराया अवगत
20 साल तक होगी पूजा
बाबा अनाथ गिरि बताते हैं यह कलश लगभग 20 साल तक रहेगा और यह नौ दिन तक चलेगा. उनकी मां भगवती में आस्था है. वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को संकट में डाल दिया है. वैश्विक महामारी में वो चार महीना 20 दिनों के बाद पैदल रजरप्पा मंदिर आये है.