झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल बनकर तैयार पतरातू डैम, करोड़ों की लागत से बना शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन - पतरातू पर्यटन केंद्र

रामगढ़ का पतरातू डैम पर्यटक स्थल बनकर तैयार हो चुका है. झारखंड पर्यटन विभाग ने फर्स्ट फेज में 84 करोड़ रुपये खर्च कर इस जगह को पर्यटन का मुख्य केंद्र बनाया है. पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ों रुपए से पूरे इलाके को शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसका कुछ दिनों में उद्घाटन किया जाएगा.

डिजाईन इमेज

By

Published : Sep 24, 2019, 6:42 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 7:28 AM IST

रामगढ़ःझारखंड की राजधानी रांची और रामगढ़ के मध्य में बसा पतरातू अपनी प्राकृतिक छटा से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. झारखंड पर्यटन विभाग के मुख्य केंद्र के रुप में तैयार पतरातू डैम और उसके चारों ओर ग्रीन प्रोजेक्ट लेक रिसोर्ट का नजारा पर्यटकों को खींच ला रहा है.

देखें पूरी खबर


पहले चरण में 84 करोड़ से हुआ काम

विश्व स्तर के टूरिज्म सेंटर का नजारा अपनी प्राकृतिक सौंदर्य से लोगों को खींच रहा है. झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से पहले चरण में 84 करोड रुपए से इस खूबसूरत पर्यटक स्थल को तैयार किया गया है. पतरातू डैम का पर्यटन केंद्र लगभग बनकर तैयार हो चुका है जिसके उद्घाटन का इंतजार हो रहा है. इस पर्यटन केंद्र का खुले रूप में लोग दीदार कर रहे हैं साथ ही इस डैम पर्यटन केंद्र के सभी आकर्षक चीजों का पर्यटक लुफ्त भी उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जेपीसीसी अध्यक्ष ने दिल्ली में स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की बात को नकारा, कहा- दिल्ली में हुई अनौपचारिक बैठक

पर्यटकों के आकर्षन के लिए तमाम व्यवस्था

झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने पतरातू डैम को पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. इसमें मुख्य रूप से पर्यटन स्थल में इंटेंस प्लाजा, छठ घाट, नवनिर्मित गेस्ट हाउस, चिल्ड्रन पार्क, प्रोमो नेट वाटर स्पोर्ट्स, पाथवे, पानी की टंकी के अलावा चारों ओर हरे-भरे घास आकर्षक पौधे और पाथवे पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है. डैम परिसर में घुसते ही लोगों को आकर्षक दीवारों पर सुंदर आकृतियों में झारखंड संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी गोदना आर्ट, सोहराई आर्ट से सुसज्जित किया गया है.
डैम पहुंचने पर पहले एक पुराना गेस्ट हाउस था. अब उसी के पास 32 कमरों का आधुनिक इमारत खड़ी हो चुकी है. साढ़े तीन किलो मीटर का पाथ वे के किनारे सुसज्जित लाइट लगाई गई हैं जिससे शाम होते ही पूरा डैम परिसर दूधिया रोशनी में नहा जाता है.

यह भी पढ़ें- जानें गांधी जी का रामगढ़ कनेक्शन

जल्द ही शुरू होगा द्वितीय चरण का काम

प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद कंपनी दूसरे चरण का कार्य शुरू करेगी. जिसमें डैम के बीच टापू पर 200 फीट ऊंची सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का निर्माण होगा. इस प्रतिमा को लोग पतरातु-रांची घाटी, पतरातु जिंदल रोड से ही दिख सकेंगे. इसके अलावा डैम के पानी में म्यूजिकल फाउंटेन, परिसर में पार्किंग जोन, वाटर स्पोर्ट्स, कॉन्फ्रेंस सेंटर, क्राफ्ट म्यूजियम, शौचालय की सुविधा जैसी योजनाओं पर कार्य किए जाएंगे. इस योजना पर भी 68 करोड रुपए खर्च होने की संभावना है. यही नहीं तीसरे चरण का कार्य भी किया जाएगा जिसमें आवश्यकता अनुसार योग ध्यान केंद्र, इको एडवेंचर, वुडेन वियूइंग टावर, एडवेंचर साइकलिंग ट्रैक का निर्माण किए जाने की योजना है.

पर्यटकों में भारी उत्साह

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 11 नवंबर 2017 को पतरातू डैम लेक रिसोर्ट का शिलान्यास किया था. बीते दो सालों में इस प्रोजेक्ट का काम लगभग तैयार है. यहां आने वाले पर्यटक काफी रोमांचित हैं. सभी पर्यटक यहां घुमकर काफी खुश हैं और इस तरह का नजारा देखकर वह काफी अचंभित हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि पतरातू डैम का नजारा इस तरह का होगा. भारी संख्या में पर्यटक अब यहां पहुंच रहे हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं.

Last Updated : Sep 24, 2019, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details