रामगढ़: शनिवार को राजस्थान और कर्नाटक से विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से कुल 2 हजार 795 प्रवासी मजदूर जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहीं, सभी प्रवासी मजदूरों और नागरिकों को स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के बाद गृह जिला पहुंचाया गया.
वहीं, जिला प्रशासन और रामगढ़ के जरिए प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों और नागरिकों को स्टेशन के बाहर लाया. जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान न रखते हुए बस के इंतजार में सभी को सीढ़ियों पर बैठा दिया गया. यही नहीं गढ़वा के श्रमिकों को एक ही बस में 88 लोगों को बैठा गया.