रामगढ़: कोल इंडिया में कमर्शियल माइनिंग और अन्य मुद्दे को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा आज से तीन दिवसीय हड़ताल की शुरुआत की गई है. हड़ताल में सभी श्रमिक संगठन व मजदूर शामिल हैं. कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेता हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोलियरियों में पहुंच चुके हैं
कॉमर्शियल माइनिंग को मंजूरी समेत केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ तीन दिवसीय हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ, इंटक, आरसीएमएस ददई गुट, आरकेएमयू, सीएमयू, जनता मजदूर संघ, यूसीडब्ल्यू, सीटू, एजेएकेसएस, दी झाकोमयू और झाकोमयू शामिल हैं.
हड़ताल अब तक पूरी तरह असरदार दिख रही है. जगह-जगह मजदूर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और कमर्शियल माइनिंग वापस लेने की मांग रख रहे हैं.
हड़ताल के कारण कोल इंडिया को अरबों रुपये का नुकसान होगा. पूरे जिले के सीसीएल की विभिन्न कोलियरियों में सुबह से ही मजदूर हड़ताल के समर्थन में दिख रहे हैं.