झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: पानी सप्लाई बंद रहने के कारण महिलाओं ने किया हंगामा, आश्वासन के बाद मामला शांत - रामगढ़ में पानी की किल्लत

रामगढ़ के भुरकुंडा पंचायत में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. तीन नंबर झोपड़ी में पिछले दो दिनों से पानी का सप्लाई बंद है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हंगामे के बाद पानी टंकी के संचालक ने उन्हें जल्द पानी सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.

Women protest over water problem in ramgarh
महिलाओं ने किया हंगामा

By

Published : May 16, 2020, 11:27 AM IST

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा पंचायत के तीन नंबर झोपड़ी में पिछले दो हफ्ते से पानी का सप्लाई बंद है, जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पानी लेने के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है. पानी के लिए दर-दर भटकने से हो रही परेशानियों और पानी की मांग को लेकर गांव की दर्जनों महिलाओं ने सीसीएल पानी टंकी का घेराव किया और पानी देने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि जब तक तीन नंबर झोपड़ी मोहल्ला में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो जाती तब तक यहां से कोई नहीं जाएगा.

देखें पूरी खबर
पानी की समस्या को लेकर हुए काफी हंगामे के बाद पानी टंकी के संचालक उदय सिंह ने महिलाओं क आश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ. आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं चेतावनी देकर वहां से चली गई. उदय सिंह ने बताया कि बिजली के कारण पानी की सप्लाई बंद है, अगर बिजली आपूर्ति लगातार होती रही तो पानी पर की सप्लाई में कोई कठिनाई नहीं आएगी.

इसे भी पढ़ें:-कोविड-19: हैदराबाद से 1300 किमी पैदल चलकर गुमला पहुंचे मजदूर, जाना है रामगढ़

ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी को साफ सुथरा रहना है, समय-समय पर हाथ को धोना है, हर जगह पानी की जरूरत है, वैसे में अगर पानी की आपूर्ति ही नहीं होगी तो लोग करोना वायरस को कैसे हरा पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details