झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में दहेज के लिए महिला की बेरहमी से हत्या, फरार ससुरालवालों की तलाश में पुलिस - Woman brutally murdered for dowry

रामगढ़ में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. गला दबाकर महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

woman-murdered-for-dowry-in-ramgarh
रामगढ़ में दहेज के लिए हत्या

By

Published : Jun 2, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 2:21 PM IST

रामगढ़: जिले के कुजु ओपी क्षेत्र में एक विवाहिता की ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों के द्वारा महिल के पति पति कुर्बान अंसारी, ससुर मोहम्मद सुल्तान, देवर मोहम्मद निजाम और मौसी सास हमजा खातून पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद पुलिस चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढे़ं:-रांची के डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप, क्लीनिक में काम करने वाली महिला ने दर्ज कराई एफआईआर

6 माह पहले हुआ था निकाह: दरअसल चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले मोहम्मद अफजल अंसारी ने अपनी बेटी का निकाह 6 माह पहले कुज्जु ओपी क्षेत्र के निवासी मोहम्मद सुल्तान अंसारी के बेटा से किया था. अपनी हैसियत के अनुसार लड़के को दान दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी बेटी रूबिया को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. रूबिया के शरीर पर जो निशान मिले हैं उससे बेरहमी से उसकी हत्या का पता चल रहा है.

देखें वीडियो

शरीर पर गई जगह गर्म सलाखों का निशान: मिट्टी मंजिल के दौरान जब रूबिया को नहलाया जा रहा था तब रूबिया के साथ बेरहमी का पता चला. रुबिया के पिता अफजल अंसारी और चाचा ने इस मामले में बताया कि मेरी बेटी हाल में ही फोन कर बताई थी कि मेरे शौहर और ससुराल वाले 1 लाख रुपया, मोटरसाइकिल और कूलर की डिमांड किये है इसके लिये हमें ये लोग बराबर टॉर्चर करते आ रहे है, इन्हें ये समान दे दीजिए नही तो ये लोग मेरे साथ कुछ भी कर सकते है. हमलोगों सोच भी नही सकते थे कि मेरी बेटी को इस तरह से ये लोग बेदर्दी हत्या कर देंगे. वहीं इस मामले में कुज्जु ओपी की इंचार्ज अवधेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.सभी आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Jun 2, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details