रामगढ़ः शहर थाना क्षेत्र के इफीको ग्राउंड में अधेड़ महिला का शव बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को छुपाने के लिए सुनसान जगह पर फेंक दिया गया. ये शव पिछले दो-तीन से यहां पड़ा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रामगढ़ः जगंल से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका - रामगढ़ में महिला का शव बरामद
रामगढ़ में एक अधेड़ महिला का शव बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-रांची में प्रशासन ने दो समुदायों को सौहार्द बिगाड़ने से रोका, स्थिति हुई सामान्य
महिला का शव बरामद
शहर थाना क्षेत्र के इफीको ग्राउंड से सटे जंगल में महिला का शव बरामद किया गया. महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कहीं और की गई है और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां लाकर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका है कि उस महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना भी हुई होगी, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी.