रामगढ़: चुटूपालू के गंडके घाटी में पेड़ से लटका एक महिला का शव मिला है. शव मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
हाथ में चोट के निशान
बता दें कि मवेशी चरा रही एक महिला की नजर पेड़ से लटकी लाश पर पड़ी. उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी खबर दी. घटना की सूचना मिलते ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. लोगों ने बताया कि महिला की हाथ में चोट के निशान हैं.