रामगढ़: कुजू थाना क्षेत्र से एक विवाहिता का शव मिला है. महिला के बारे में बताया गया कि वह खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र से अपने रिश्तेदार के यहां एक महीने पहले घूमने आई थी. घरवालों ने बताया महिला की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.
महिला का मिला शव, हत्या या आत्महत्या? - रामगढ़ में महिला ने की खुदकुशी
रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र से खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का शव मिला है. बताया जा रहा है कि वह अपने रिश्तेदार के घर घूमने आई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कॉन्सेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें-लातेहार: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से महिला की मौत
सूचना पर कुजू ओपी के पीएसआई राजदीप कुमार ने बताया के गश्ती के दौरान सूचना मिली की एक महिला का पेड़ से लटका शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया से आत्महत्या लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Jun 24, 2020, 5:21 PM IST