रामगढ़: जिले के भुरकुंडा के रहने वाले सीसीएलकर्मी हसद राम की पत्नी ने ही साजिश रच कर अपने पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सीसीएलकर्मी की पत्नी जो तीन बच्चों की मां है, उसका अपने पति के दोस्त के साथ अफेयर चल रहा था. जिसके बाद साजिश रच कर उसने पति की हत्या करवा दी. अनिता देवी अपने पति हसद राम के शराब की लत से परेशान थी. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया. साजिशकर्ता पत्नी के साथ-साथ हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जबकि एक अभियुक्त फरार चल रहा है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
3 बच्चों की मां ने कर डाला यह कांड, पहुंची सलाखों के पीछे - रामगढ़ में पत्नी ने पति की हत्या
रामगढ़ थाना पुलिस ने सीसीएलकर्मी हसत राम हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. हसत राम की पत्नी ने अपने प्रेमी को चार लाख रुपये का प्रलोभन देकर हत्या कराई थी. इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अभियुक्त फरार चल रहा है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
![3 बच्चों की मां ने कर डाला यह कांड, पहुंची सलाखों के पीछे wife killed husband with lover in ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12473968-645-12473968-1626408820416.jpg)
ये भी पढ़ें-जहरीली गैस के पति-पत्नी की मौत! पुलिस को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार
दरअसल, 11 जुलाई को दोपहर के बाद जाराटोला के पीछे डोभागड़ा जंगल से सीसीएलकर्मी का शव बरामद हुआ था. सीसीएलकर्मी सिक्योरिटी गार्ड हसद राम को बड़ी बेरहमी से पहले धारदार हथियार से मारा और फिर नुकीली चीज से गर्दन में गोदकर हत्या कर दी थी. शव मिलने के बाद एसपी प्रभात कुमार ने टीम बनाई. टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से पूरे कांड का उद्भेदन किया. हालांकि पुलिस अभी इन 4 बिंदुओं, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है या मृतक द्वारा पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट या पत्नी द्वारा नौकरी लेने के लिए या सूदखोरी के कारण या मारपीट पर जांच कर रही है.