झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ कोर्ट के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी और साली ने मिलकर पति की जमकर की धुनाई - jharkhand news

रामगढ़ में पत्नी और साली ने पति की जमकर पिटाई कर दी. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पत्नी को रोकने की भी कोशिश की. लेकिन वह नहीं रुकी. काफी देर तक हंगामा चलता रहा.

Etv Bharat
wife beat husband fiercely in Ramgarh

By

Published : Aug 9, 2023, 10:55 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: जिले के व्यवहार न्यायालय में एक पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी. पत्नी के साथ ही साली ने भी जमकर पिटाई की. मामला दूसरी शादी को लेकर विवाद से जुड़ा है. दरअसल, पीड़ित पति कोर्ट की तारीख के लिए पटना से रामगढ़ पहुंचा था. तभी वहां उसकी पत्नी और साली पहुंच गई, जिसके बाद उसकी पिटाई शुरू हो गई. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

यह भी पढ़ें:Watch Video : दो युवतियों ने उतारा युवक की आशिकी का भूत, मर्दानी बन सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा

दरअसल, राजकुमार नाम के व्यक्ति ने वर्ष 2009 में रामगढ़ की रहने वाली महिला से प्रेम विवाह किया था. पति, पत्नी के बीच अनबन हुई और मामला कोर्ट पहुंच गया. 2017 से पूरा मामला रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में चल रहा था. बुधवार को मामले की तारीख थी. पटना से पति तारीख पर आया था. इसी दौरान भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा की रहने वाली पत्नी खुशबू और साली मौके पर पहुंच गई और जैसे ही कोर्ट से बाहर पति निकला. वैसे ही साली और पत्नी ने मिलकर जमकर धुनाई कर दी. लगभग 15 मिनट तक साली और पत्नी ने मिलकर जमकर धुनाई करती रही.

वहां उपस्थित अधिवक्ता और स्थानीय लोगों ने मारपीट को रोकने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन पत्नी और साली ने हंगामा जारी रखा. लगभग 1 घंटे तक राजकुमार बंधक रहा. पत्नी का आरोप था कि उसने दूसरी शादी कर ली है और साली का आरोप है कि वह उसके पति को डराता धमकाता है. उसके बारे में गलत बात बोलता है. इसी को लेकर दोनों ने पटना से आए राजकुमार की जमकर धुनाई कर दी और यह धुनाई की सारी वारदात, वहां उपस्थित लोगों ने अपने कमरे में कैद कर ली और फिर यह वायरल हो गया.

क्या है पूरा मामला:पति राजकुमार से जब पूछा गया कि यह पूरा मामला क्या है तो उसने कहा कि उसने 2009 में खुशबू से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद पत्नी कभी ससुराल में नहीं रही है. हमेशा मायके में रही है और मुझ पर भी मायके में रहने का हमेशा दबाव बनाया है. उसने कहा कि उसकी पत्नी शुरू से ही उसके साथ मारपीट और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करती थी. 2017 से रामगढ़ कोर्ट में केस चल रहा है और लगातार कोर्ट की तारीख पर वह पटना से रामगढ़ पहुंचता है. आज भी वह तारीख पर पहुंचा था, तो पत्नी और साली ने उसकी पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details