झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भैरवी नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद राजरप्पा में पुलिस बल की, तैनाती, आने-जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर - दामोदर नदी

रामगढ़ में यास चक्रवात की वजह से कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर में भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके बाद पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

ramgarh
भैरवी नदी में बढ़ा जलस्तर

By

Published : May 30, 2021, 2:02 PM IST

रामगढ़: जिले में हो रही बारिश और यास चक्रवात की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसी में से एक है भैरवी नदी, जिसका जलस्तर अचानक से बढ़ गया है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिके मंदिर में परिसर में भैरवी नदी के जलस्तर में वृद्धि को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भैरवी नदी के किनारे पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि कोई भी व्यक्ति नदी की ओर ना जा पाए.

ये भी पढ़े-रामगढ़ में चक्रवात यास से लोगों का जन जीनव अस्त-व्यस्त, दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा

बीडीओ ने नदी किनारे सजे दुकानों को हटाने का आदेश दिया

इसके साथ ही उपायुक्त के निर्देश पर चितरपुर बीडीओ ने नदी के आसपास की दुकानों को हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया है. जल स्तर बढ़ने की वजह से उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देश पर बीडीओ चितरपुर और रजरप्पा थाना प्रभारी ने भैरवी नदी का रजरप्पा में जलस्तर का जायजा लिया.

कई दुकानों में घुसा पानी

चितरपुर बीडीओ उदय कुमार ने नदी किनारे सभी दुकानदारों को दुकान हटाने को कहा है, साथ ही दामोदर-भैरवी नदी में पानी के तेज धार को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की गई. अधिकारियों ने कहा कि बारिश को देखते हुए कई निर्णय लिये गए हैं. रजरप्पा में कई दुकानें गलत तरीके से नदी के बग़ल में ही लगाए गये हैं, जिसमें पानी घुस गया है. जल्द ही दुकानों को यहां से हटाया जायेगा. बता दें कि यास चक्रवात का असर देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा में भी देखा गया था. जहां लगातार बारिश के चलते दामोदर और भैरवी नदी उफान पर हैं.

दिन में दिखा रात जैसा नजारा

यही नहीं शनिवार को जिले में अचानक से बादल छाने की वजह से दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला. लोगों को सड़क पर चलने के लिए गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details