झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: तेज बारिश से उफान पर भैरवी-दामोदर नदी, जलमग्न हुईं दुकानें - रामगढ़ में भारी बारिश

रामगढ़ में गुरुवार रात हुई झमाझम बारिश की वजह से दामोदर सहित भैरवी नदी उफान पर है. इस वजह से रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिका भैरवी नदी पर बने पुल पर कई फीट ऊंचा पानी का बहाव है.

तेज बारिश के कारण उफान पर भैरवी और दामोदर नदी
water level of Bhairavi and Damodar river Increased

By

Published : Jul 24, 2020, 4:39 PM IST

रामगढ़: जिले में गुरुवार रात को तेज बारिश हुई. इस बारिश की वजह से रजरप्पा से भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिससे नदी किनारे स्थित अस्थाई दुकानें जलमग्न हो गई, साथ ही छिलका नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.

अस्थाई दुकानों में घुसा नदी का पानी

रामगढ़ में हो रही बारिश की वजह से दामोदर के साथ भैरवी नदी भी उफान पर है. इस वजह से रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिका के भैरवी नदी पर बने पुल पर कई फीट ऊंचा पानी का बहाव है. इस वजह से दामोदर नदी पर बने पुल से होकर लोग आना-जाना कर रहे हैं. इधर, नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति ने अलर्ट जारी कर कर दिया है. नदी के किनारे अस्थाई रूप से बनी दुकाने पूरी तरह से पानी भर गया है और कई दुकानें बह गई हैं. राहत की बात यह है कि लॉकडाउन के कारण उन दुकानों में किसी तरह की कोई सामग्री नहीं थी, लेकिन भैरवी नदी का जल स्तर बढ़ने से कई दुकानें, जिनमें कुछ सामान थे. उनको नुकसान जरूर हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण से जुड़ीं देशभर की अहम खबरें

बचाव को लेकर नदी किनारे लगाया गया बोर्ड

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर 20 मार्च से ही रजरप्पा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है. इस वजह से श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नहीं पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से भी अनहोनी की संभावना बहुत कम है. बावजूद इसके मंदिर न्यास समिति की ओर से आसपास के रहने वाले लोगों को भी भैरवी नदी में नहीं जाने को कहा गया है. यहां बचाव को लेकर बोर्ड भी लगाए गए हैं, ताकि तेज उफान में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो. बता दें कि पिछले साल भैरवी और दामोदर नदी की उफान में कई लोगों की मौत भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details