झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: गजराज के उत्पात से ग्रामीणों में खौफ, भारी मात्रा में फसलों को रौंदा - Dulmi block

रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र में देर रात 2 हाथियों ने गांव में जमकर तबाही मचाई, जिससे भारी मात्रा में फसलों का नुकसान हुआ है.

elephants-created-panic-in-ramgarh
नष्ट फसल

By

Published : Jan 12, 2021, 12:56 PM IST

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुल्ही गांव में बीती रात 2 हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने कई एकड़ में लगी फसलों को रौंद डाला, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हुई है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड: तालाब में सिर होने की सूचना, तलाश जारी

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांगी मदद
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड के डर से लोग रात में घर से बाहर नहीं निकलते हैं. कभी भी हाथियों का झुंड आ धमकता है. फसलों को पैरों तले रौंदकर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से जायजा लेकर नुकसान की भरपाई की मांग की है. किसानों ने बताया कि हमारे खेतों में मटर, बीन, आलू , प्याज और गोभी सहित कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने वन विभाग से अपील की कि हाथियों को कॉरिडोर में ले जाएं ताकि ये गांव की ओर रुख न करें और फसल के साथ-साथ जान माल की भी हानि ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details