रामगढ़: जहां एक ओर पूरा देश कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी ओर रामगढ़ जिले में बालू तस्करी का अवैध कारोबारी फल-फूल रहे हैं और बड़े पैमाने पर रामगढ़ की दामोदर नदी और हजारीबाग बड़कागांव के सोढ़ नदी से अवैध रूप से बालू हाइवा, ट्रैक्टर के माध्यम से सरकारी या गैर सरकारी कामों में खपाने का काम कर रहे हैं और जिला के वरीय अधिकारी के साथ-साथ जिला माइनिंग पदाधिकारी के साथ-साथ जिला पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं और कोविड-19 के संक्रमण का बहाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः अवैध बालू तस्करी के खिलाफ अभियान, पुलिसिया कार्रवाई में 15 ट्रैक्टर जब्त
अवैध काम को रोकने वाला कोई नहीं
रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित एनटीपीसी में अवैध बालू लदे दो हाइवा स्थानीय लोगों ने पकड़े. अवैध बालू लदे हाइवा से पानी गिर रहा था. ऐसा लग रहा था कि बालू को अभी ही नदी से निकालकर लाई गई है. बड़कागांव और पतरातू, भुरकुंडा थाना क्षेत्र से बालू की अवैध तस्करी का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. अब तक हजारों हाइवा बालू पीयूवीएनएल पतरातू में खपाया जा चुका है और अवैध बालू को लगातार कंपनी में काम कर रहे ठेकेदार ले रहे हैं. इस अवैध काम को रोकने वाला कोई नहीं है.