रामगढ़:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार रामगढ़ पहुंची. जहां उन्होंने जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों, सफाई कर्मियों के यूनियन के अध्यक्षों और सफाई कर्मियों के साथ बैठक की. इस बैठक में विभिन्न जगहों पर सफाई कर्मियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने, सरकार की योजनाओं का लाभ देने और सफाई कर्मियों से जुड़े कई मामलों को लेकर चर्चा की गई.
रामगढ़ पहुंची राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - ranchi news
रामगढ़ पहुंची राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार ने जिला के अधिकारियों और सफाई कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान सफाई कर्मियों को मिलने वाली योजनाएं और लाभों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कई जरूरी निर्देश भी दिए.
उपाध्यक्ष अंजना पवार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान होता है. उनके किए गए सफाई कार्यों से ना केवल वातावरण साफ होता है बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी हम सभी बचते हैं. लेकिन वर्तमान समय में सफाई कर्मियों की स्थिति को देखते हुए हम सभी को उनके लिए और भी संवेदनशील होने की जरूरत है. इसी उद्देश्य से आज इस बैठक का आयोजन किया गया है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सफाई कर्मियों ने कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम किया, वह सराहनीय है. सरकार द्वारा सफाई कर्मियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. साथ ही उन्हें विभिन्न सुविधाएं भी दी जा रही हैं. लेकिन जागरूकता के अभाव में अभी भी बड़ी संख्या में सफाईकर्मी लाभ से वंचित हैं.
सफाई कर्मियों को मिल रहे लाभ की ली जानकारी:बैठक में आयोग की उपाध्यक्ष ने नगर परिषद, छावनी परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में रामगढ़ जिला में कार्यरत सफाई कर्मियों और उन्हें मिल रहे लाभ और मानदेय आदि की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने और किसी भी प्रकार के रोग की पहचान होने पर उनके इलाज के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण से सफाई कर्मियों को कामों के दौरान अनिवार्य रूप से पहचान पत्र साथ रखने और पहचान पत्र में ब्लड ग्रुप अंकित होना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.