झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express Trial Run: बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस, फूल बरसाकर हुआ ट्रेन का स्वागत - बरकाकाना रेलवे स्टेशन

वंदे भारत एक्सप्रेस का सोमवार को पटना और रांची के बीच ट्रायल रन हुआ. झारखंड राज्य के विभिन्न स्टेशन पर देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. इसी कड़ी में रामगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस का लोगों ने स्वागत किया. इस मौके पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद समेत भारी संख्या में लोग बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर नजर आए.

Vande Bharat Express Ranchi to Patna Successful trial run MP and MLA welcomed train in Ramgarh
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 12, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 4:35 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना और रांची के बीच ट्रायल रन हुआ. हजारीबाग की ओर से रामगढ़ जिले के मांडू में वंदे भारत एक्सप्रेस कुज्जू, अरगड्डा से होते हुए बरकाकाना जंक्शन पहुंची. इसके बाद यहां से ट्रेन सिधवार, हेहल, सांकी, बीआईटी मेसरा होते हुए रांची तक गई. बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने का उत्साह लोगों में दिखा. बड़ी संख्या में स्थानीय और रेलवे के अधिकारी वंदे भारत ट्रेन को निहारने के लिए स्टेशन पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Express: ट्रायल रन में तय समय से 20 मिनट पहले पहुंची रांची, 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रही अधिकतम

वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पटना से रांची के बीच हो रहा है. इस क्रम में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज रामगढ़ जिले के बरकाकाना जंक्शन में हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे. जैसे ही ट्रेन स्टेशन में प्रवेश की वैसे ही वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगने शुरू हो गए. वंदे भारत ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंचने पर ट्रेन पर फूलों की बरसात की गयी. साथ ही नारियल फोड़कर पूरे विधि विधान से महिलाओं ने ट्रेन की पूजा की. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सांसद जयंत सिन्हा को मिठाई खिलाकर दी बधाई.

वंदे भारत ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी हुई. इस दौरान लोगों में ट्रेन को देखने और उसके साथ सेल्फी लेने की काफी होड़ नजर आई. कई लोगों ने ट्रेन को छूकर काफी आनंदित नजर आए. विदेशों में जिस मॉडल की ट्रेन हुआ करती है वैसा मॉडल अपने पास देखकर लोग काफी खुश नजर आए. इस मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड राज्य के लिए यह ऐतिहासिक पल है. यह महत्वकांक्षी रेल परियोजना राज्य व केंद्र सरकार के सहभागिता से पूरा किया गया है.

राज्य सरकार ने रेल परियोजना के निर्माण में केंद्र से ज्यादा पैसा लगाया है. साथ ही कानून व्यवस्था, भूमि अधिग्रहण और वन क्षेत्र के एनओसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कोडरमा, हजारीबाग, रांची वाया बरकाकाना नई रेल लाइन में ट्रेन परिचलन शुरू होने से सुदूरवर्ती क्षेत्र के दर्जनों गांव के लाखों लोगों को परोक्ष रूप से फायदा होगा. उन्हें अपनी सब्जी बिक्री के लिए रांची का बड़ा बाजार उपलब्ध होगा. पटना रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन शुरू होने से झारखंडवासियों को पटना से रांची और रांची से पटना आने जाने में काफी सहूलियत होगी, काफी कम समय में लोग यात्रा कर पाएंगे. विधायक अंबा प्रसाद ने रेलवे विभाग के दुर्गम पहाड़ों में इस चुनौतीपूर्ण कार्य को संपन्न करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी टीम वर्क और कड़ी मेहनत से ही परियोजना को पूरा किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Express: ट्रायल रन के दौरान कोडरमा में ट्रेन का भव्य स्वागत, सांसद जयंत सिन्हा ने बताया ऐतिहासिक पल

कोडरमा से बरकाकाना जंक्शन तक का सफर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने इस ट्रेन में किया. जब उनसे पूरे ट्रेन के रोमांच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सपना है जो खुली आंखों से दिख रहा है. हमारी सरकार जो कहती है वह करती है, कोडरमा से हजारीबाग तक और हजारीबाग से बरकाकाना तक इस ट्रेन में सफर कर विकसित देशों की याद इस ट्रेन ने दिलाई है. जब यह ट्रेन व्यवसायिक रूप से शुरू हो जाएगी, जब इसमें लोग यात्रा करेंगे तो झारखंड की खूबसूरती का भी आनंद लेंगे. पहाड़ों के बीच निकलती नदियां, झरने और खूबसूरत टनल यात्रा की नई अनुभूति देंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया साथ ही साथ यह विश्वास जताया कि जल्द ही आने वाले समय में इस ट्रैक पर कमर्शियल रूप से ट्रेनों का आवागमन चलने लगेगा और लोग समय की बचत करेंगे और यात्रा उनकी सुलभ होगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए पटना से रांची का सफर 6 घंटे में पूरा हो जाएगा. जिससे लोगों का समय भी बचेगा और लोग सुरक्षित आरामदेह सुखद प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए यात्रा करेंगे. ट्रायल रन के बाद अब रेलवे को यह तय करना है कि वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर चलेगी या किसी अन्य रूट पर. लेकिन लोगों ने मान लिया है कि झारखंड को नई सौगात जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे.

Last Updated : Jun 12, 2023, 4:35 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details