रामगढ़: पैसे की जरूरत हर किसी को होती है, कभी-कभी इमरजेंसी के वक्त लोग सूद पर पैसा लेते हैं. इसके बदले में या तो ज्यादा ब्याज चुकाते हैं या घर की किसी चीज को गिरवी रख देते हैं. लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठाकर ये सूदखोर आम लोगों की गाढ़ी कमाई ब्याज के नाम पर साल दर साल वसूलते जाते हैं. इन सूदखोरों की हनक ऐसी कि पैसा ना देने की सूरत में घर में घुसकर कीमती सामना उठाकर ले जाते हैं. सूदखोरी के इस धंधे को रामगढ़ पुलिस ने लगाम लगाया है. साथ इसके साथ नशे के कारोबार का कनेक्शन भी सामने आया है.
रामगढ़ जिला में भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल मोड़ के पास से सूदखोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. आरोपी के घर से 16 बाइक, 22 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 7 लाख 10 हजार रुपया कैश बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी रंभू रजक और शंभू रजक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं, जो लोगों को सूद में पैसा देकर उनकी कीमती बाइक या अन्य सामान उठा लेते हैं. इतना ही नहीं ये गिरोह लोगों का पैसा और सामान दोनों हजम कर जाते हैं. इसके अलावा ये गिरोह नशे के आदी लड़कों को पैसा देकर उनके कीमती सामान गिरवी रख लेते हैं.