रामगढ़ः कुजू ओपी क्षेत्र के कोयला रेलवे साइडिंग में फैक्ट्री में कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर दो ट्रांसपोर्ट कंपनी के गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ(Uproar on Kuju railway siding of Ramgarh). एक ओर विनोद पहाड़ी का गुट तो दूसरी ओर जेएमएम जिला अध्यक्ष का गुट. दोनों गुटों के दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. दोनों तरफ से कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया गया. स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. कुजू रेलवे स्टेशन बनने से पूर्व से ही कुजू में संचालित रेलवे साइडिंग में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को जैसे ही रेलवे रेक से कोयला उतार ट्रांसपोर्टिंग के लिए डंपर और हाईवा लगाया गया. उसी समय जेएमएम जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने दर्जनों लोगों को लेकर कुजू रेलवे साइडिंग पहुंच ट्रांसपोर्टिंग कार्य रोक दिया. क्योकि 15 माइल स्थित नरसिम्हा आयरन फैक्ट्री के लिए कुजू रेलवे साइडिंग में रेलवे रैक द्वारा कोयला मंगाया गया है. जिसे रैक से अनलोड कराकर फैक्ट्री पहुंचाने का ठेका कुजू के विनोद पहाड़ी को फैक्ट्री प्रबंधन ने सौंपा है.